फिरोजपुर में उलेमाओं का हुआ सम्मान, समाज में एकता का संदेश
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार) संवाददाता मो फरजान: रघुनाथपुर प्रखंड के फिरोजपुर गांव स्थित बैतूल हिकमा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हलीमा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से किया गया था। इस दौरान स्थानीय पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता एवं मदरसा इस्लामिया फिरोजपुर के अध्यक्ष श्री अफाक अहमद ने उलेमाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि उलेमा समाज के रहनुमा हैं, जो बच्चों को दिनी तालीम से जोड़कर कौम के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर मौलाना गुलाम मुस्तफा साहब, हाफिज मोहम्मद फरजान फिरोजपुरी, मौलाना शमीम अहमद मिस्बाही, हाफिज मोहम्मद हुसैन साहब, हाफिज अब्दुल मतिन सिद्दीकी, हाफिज मोहम्मद इजहार साहब दिलावरपुर, मौलाना शमशीर आलम साहब चकरी, हाफिज अब्दुल रऊफ साहब समेत अन्य उलेमाओं को अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
समारोह में डॉ. मोहम्मद रज़ा, मुहम्मद बशीरुल्लाह, नेहाल अली सिद्दीकी, कमर फारुकी, मोहम्मद शोएब पचबरवा, गौसे आज़म सिद्दीकी, एहतेशामुल हक सिद्दीकी, असगर अली, समीर क़ाज़ी, भोलू, मोहम्मद जैनुद्दीन समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

