एकमा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक धूमल सिंह का दौरा, जनता से सहयोग की अपील
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने सोमवार को गोबरही पंचायत के कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एकडे़गवा, सरयू पार, साधपुर, चंदउपुर, जमनपुरा, गोबरही और गोबरही टोला सहित कई इलाकों में जनता से मुलाकात की और समर्थन मांगा।
गोबरही टोला निवासी विजय सिंह के आवास पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक धूमल सिंह ने कहा कि उन्हें सभी समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और इसी जनसमर्थन के बल पर वह क्षेत्र के विकास के लिए काम करने को प्रतिबद्ध हैं।
वहीं, समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने कल्याण मंदिर परिसर में कहा कि एनडीए की ओर से जो भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेगा, जनता को उसी का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गठबंधन के प्रत्याशी को ही मजबूत बनाने की अपील की जाएगी।
इस मौके पर जय प्रकाश सिंह ने भी कहा कि आम जनता पूर्व विधायक धूमल सिंह को वोट देने का मन बना चुकी है। उन्होंने जनता से यह भी अपील की कि किसी भी निर्दलीय उम्मीदवार को वोट देकर वोटों का बंटवारा न करें और एनडीए को मजबूत करें।
कार्यक्रम में पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुनील सिंह, राम नारायण सिंह, सतेन्द्र सिंह, भवानी, रौशन सिंह भवानी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।