चेफुल गांव में मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
सारण (बिहार): माँझी थाना क्षेत्र के चेफुल गांव में रविवार की रात मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार गांव के राजेश कुमार पंडित और कुछ लोगों के बीच कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गई।
बताया जाता है कि विवाद के दौरान लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर तक चलने लगे। इसी बीच बीच-बचाव करने पहुंचे सुनील कुमार पर हमलावर टूट पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन पर जमकर हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुनील कुमार के सिर में गहरी चोट लगने के बाद वे मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। घटना के तुरंत बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।
सूचना मिलते ही मांझी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।