ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत – एम्बुलेंस हड़ताल बनी जानलेवा
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलासी ओपी के पास सिमरिया में गुरुवार की सुबह ट्रक और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नंदग्राम जरलाही निवासी 23 वर्षीय गुड्डू कुमार, पिता कुमोद यादव, के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुड्डू कुमार रोज की तरह दूध लेकर सिमरिया से गेराबारी की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक का शरीर कमर से नीचे पूरी तरह चूर हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल के कारण कोई वाहन मौके पर नहीं पहुंच सका।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायल को बचाने की भरसक कोशिश की और पुलिस की मदद से पिकअप वाहन से कटिहार सदर अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। परिजन जैसे ही अस्पताल पहुंचे, वहां चीख-पुकार मच गई। गुड्डू कुमार परिवार का सहारा था और दूध इकट्ठा कर बेचकर अपने घर का भरण-पोषण करता था। उनकी मौत से गांव में शोक की लहर है।
स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस सेवाओं की हड़ताल पर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि समय पर वाहन मिलता तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।