भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ेंगे राणा प्रताप सिंह, कहा—“मांझी की जनता हवा-हवाई नेताओं को नहीं करेगी स्वीकार”
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमा चुके भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह ने इस बार के चुनाव में भाजपा के टिकट पर ही चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पत्रकार मनोज कुमार सिंह को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिले आश्वासन का हवाला देते हुए कहा कि जब पार्टी टिकट देने को तैयार है तो निर्दलीय चुनाव लड़ने पर विचार करने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
उन्होंने वर्तमान विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा है। विधायक अपने कार्यकाल के दौरान केवल कमीशनखोरी और जातिगत मुद्दों में ही उलझकर रह गए, जिससे जनता से किए गए वादे अधूरे रह गए।
एनडीए के अन्य घटक जदयू के संभावित प्रत्याशियों की तैयारियों को उन्होंने भ्रामक बताते हुए कहा कि जदयू और लोजपा को जनता ने पिछले दो चुनावों में नकार दिया है। इसलिए इस बार यह सीट भाजपा की झोली में जाना तय है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पहले जदयू और लोजपा ने प्रत्याशी उतारने के बजाय उनका साथ दिया होता तो मांझी की सूरत ही कुछ और होती।
राणा प्रताप सिंह ने दावा किया कि वे पिछले पांच वर्षों से लगातार मांझी की जनता की सेवा कर रहे हैं और इसी वजह से लोग उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाने का मन बना चुके हैं। बाहरी और हवा-हवाई प्रत्याशियों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मांझी की जनता अब किसी भी बाहरी नेता को स्वीकार नहीं करेगी।