माँझी के रेवल पुल के नीचे नदी से बरामद हुई किशोरी का शव
सारण (बिहार): माँझी थाना क्षेत्र के नरवन गांव के समीप रेवल पुल के नीचे बोहटा नदी में डूबने से गुरुवार की शाम एक किशोरी की मौत हो गई। मृतका की पहचान कटोखर निवासी संतोष कुमार की 14 वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, वर्षा शौच के लिए नदी किनारे गई थी, इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गई। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजन खोजबीन करने लगे। ग्रामीणों ने नदी में उतरकर तलाश की तो करीब शाम साढ़े सात बजे उसका शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मांझी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी रही। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में मातम छा गया है।