चुनाव व्यवस्था दुरुस्त करने को जिलाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारियों से मांगी विस्तृत रिपोर्ट
सारण (बिहार): विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने वन-टू-वन वार्ता करते हुए प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी से उनके क्षेत्र के बूथों की संख्या, मतदाताओं की स्थिति, मार्ग की उपलब्धता, वैकल्पिक रास्ते और संभावित विवादित स्थानों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी केवल निष्पक्ष रहें ही नहीं बल्कि निष्पक्ष दिखें भी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बूथ तक पहुंचने वाले मार्ग, संचार व्यवस्था, एएमएफ की स्थिति और रूट चार्ट का सटीक आकलन कर समय रहते रिपोर्ट दें, ताकि किसी भी तरह की बाधा का पूर्व से समाधान किया जा सके। साथ ही उन्होंने भेद्यता मानचित्रण पर विशेष बल दिया और कहा कि इन्हीं रिपोर्टों के आधार पर अर्द्धसैनिक बल व अन्य सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की जाती है।
उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने, सी-विजिल ऐप के महत्व को समझाने और 90 मिनट के भीतर शिकायतों के निष्पादन की प्रक्रिया पर भी विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने आर्म्स लाइसेंस सत्यापन, गुंडा पंजी, निगरानी प्रस्ताव और लंबित वारंट के अद्यतन पर भी जोर दिया।
बैठक में आरओ सह उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कुल 377 बूथ हैं, जिनमें 198 पीएसएल को 34 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। मौके पर एसडीपीओ नरेश पासवान, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, बीडीओ बनियापुर रमेंद्र कुमार, बीडीओ मशरक पंकज कुमार, बीडीओ जलालपुर विनोद कुमार प्रसाद समेत तीनों थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।