अब बिहार में मिलेगा बिना ब्याज का शिक्षा ऋण, नीतीश सरकार ने बड़ा ऐलान
सारण (बिहार): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विद्यार्थियों को बड़ी सौगात देते हुए घोषणा की है कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब शिक्षा ऋण पूरी तरह से ब्याज मुक्त होगा। सरकार के इस निर्णय से लाखों छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक बाधाओं से मुक्ति मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 अक्टूबर 2016 से लागू यह योजना अब और सशक्त हो गई है। इसके अंतर्गत 12वीं पास छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा हेतु अधिकतम 4 लाख रुपये का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। पहले सामान्य छात्रों के लिए 4 प्रतिशत तथा महिला, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए 1 प्रतिशत ब्याज दर तय थी, लेकिन अब सभी को यह ऋण बिना ब्याज चुकाए उपलब्ध होगा।
योजना की अदायगी अवधि को भी लचीला बनाया गया है। पहले 2 लाख रुपये तक के ऋण को 60 मासिक किस्तों (5 वर्ष) में लौटाने का प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर 84 मासिक किस्तों (7 वर्ष) कर दिया गया है। वहीं 2 लाख से अधिक राशि के ऋण को 84 किस्तों (7 वर्ष) के बजाय अब 120 मासिक किस्तों (10 वर्ष) में चुकाने की सुविधा दी गई है।
नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षा ऋण की नई व्यवस्था से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा और वे पूरी लगन व आत्मविश्वास के साथ उच्च शिक्षा हासिल कर पाएंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर युवा अपने सपनों को पंख दे सके और बिहार शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छुए।