पत्नी की हत्या कर शव को फेंका गंडक में, बताया आत्महत्या, सारण पुलिस ने दबोचा
सारण (बिहार): पानापुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी की आत्महत्या को हत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी। सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मामले का पर्दाफाश कर दिया है। इस कांड में मृतका का पति संतोष गिरी और उसका सहयोगी विशाल राय गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए गए हैं।
घटना की शुरुआत तब हुई जब संतोष गिरी ने 11 अगस्त को पानापुर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी की हत्या उसके भाई, मां और अन्य तीन लोगों ने कर दी है। इस आधार पर थाना में कांड संख्या 253/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। लेकिन पुलिस की विशेष जांच टीम ने जब मामले की गहन छानबीन की तो सच्चाई सामने आई।
अनुसंधान में खुलासा हुआ कि मृतका का प्रेम प्रसंग किसी अन्य युवक से चल रहा था, जिसके कारण पति संतोष गिरी अक्सर उसे प्रताड़ित करता था। घटना से एक दिन पूर्व भी दोनों के बीच मारपीट हुई थी। इसी प्रताड़ना से तंग आकर 22 जून को महिला ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद संतोष गिरी ने अपने मित्र विशाल राय के साथ मिलकर शव को छिपाने के उद्देश्य से गंडक नदी में फेंक दिया। करीब 50 दिन बाद उसने झूठी प्राथमिकी दर्ज कराकर अपने परिजनों पर हत्या का आरोप लगा दिया।
पुलिस ने इस दौरान घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है और शव की बरामदगी के लिए गंडक नदी क्षेत्र के थानों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है। इस पूरी कार्रवाई में मशरक के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, पानापुर और तरैया थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी शामिल रहे।
सारण पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि झूठी प्राथमिकी दर्ज कर किसी को फंसाने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।