दाउदपुर पैक्स उपचुनाव में तेज बहादुर सिंह की जीत, विद्या शंकर सिंह को 196 मतों से हराया
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: के बीच मंगलवार को संपन्न दाउदपुर पैक्स उपचुनाव की मतगणना देर रात्रि एक बजे सम्पन्न हुई। सम्पन्न मतगणना में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं पूर्व पैक्स अध्यक्ष विद्या शंकर सिंह को 196 मतों के अंतर से पराजित कर जीत का परचम लहरा दिया। परिणाम घोषित होते ही तेज बहादुर सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और पूरे इलाके में जश्न का माहौल बन गया।
मतगणना स्थल पर मौजूद निर्वाचन पदाधिकारी एवं मांझी प्रखंड विकास पदाधिकारी रणजीत सिंह ने विजयी प्रत्याशी तेज बहादुर सिंह को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। ततपश्चात नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका भब्य स्वागत किया। बाद में उन्होंने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ स्थानीय हनुमान मंदिर में पहुँचकर पूजा अर्चना की। देर रात तक जारी मतगणना की वजह से सभागार के बाहर दोनों पक्ष के समर्थक बड़ी संख्या में जमे रहे तथा गहमागहमी का माहौल बना रहा।