एसपी ने किया प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण, कहा- “अनुशासन और परिश्रम से ही बनेंगे कर्तव्यनिष्ठ सिपाही”
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक सारण ने मंगलवार को बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र का भौतिक निरीक्षण कर नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के परेड एवं शारीरिक प्रशिक्षण (पी.टी.) का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने सिपाहियों की लगन और अनुशासन की सराहना की तथा उनके बेहतर भविष्य के लिए प्रेरक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी ने प्रशिक्षणरत सिपाहियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह शुरुआती दौर आपके पूरे करियर की नींव है। अनुशासन, परिश्रम और शारीरिक चुस्ती ही आपको एक आदर्श और कर्तव्यनिष्ठ सिपाही बनाएगी। उन्होंने कहा कि वर्दी केवल पहनावे का प्रतीक नहीं बल्कि जिम्मेदारी का दायित्व है, जिसे ईमानदारी से निभाना हर पुलिसकर्मी का पहला कर्तव्य होना चाहिए।
निरीक्षण के क्रम में एसपी ने पी.टी. और परेड प्रदर्शन के दौरान दिखी त्रुटियों की ओर विशेष ध्यान दिलाया। उन्होंने वर्दी की सलीकेदारी, चाल-ढाल, सावधान-विश्राम की स्थिति, टर्न आउट और सलामी देने के तौर-तरीकों में सुधार के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि छोटी-छोटी कमियों को अभी दूर कर लिया जाए तो आने वाले समय में आप फील्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), सारण समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि प्रशिक्षु सिपाहियों को हर स्तर पर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और बेहतर मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे भविष्य में जनता की सेवा में दक्ष और सक्षम साबित हों।