"स्वच्छोत्सव" के तहत रीसायकल उत्पादों की बिक्री, यात्रियों को मिला स्वच्छता का संदेश
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: भारतीय रेलवे के साथ-साथ वाराणसी मंडल पर भी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़ा बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार, 23 सितम्बर को मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देश पर तथा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम) अभिषेक राय के नेतृत्व में "स्वच्छोत्सव" थीम के तहत रीसायकल उत्पादों की बिक्री का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों—आजमगढ़, बनारस, वाराणसी सिटी, बलिया, भटनी, छपरा, देवरिया सदर, गाजीपुर सिटी, मऊ, प्रयागराज रामबाग और सीवान—पर एक साथ आयोजित किया गया।
इस पहल का उद्देश्य यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों और कॉलोनीवासियों को अपशिष्ट पदार्थों और स्क्रैप के कम करें, पुनः उपयोग करें और रीसायकल करें (Reduce, Reuse, Recycle) के महत्व से अवगत कराना था। कार्यक्रम के दौरान सूती बैग को अपनाने और सिंगल यूज प्लास्टिक को कम करने पर विशेष जोर दिया गया। लोगों को बार-बार पुनः उपयोग किए जा सकने वाले बैग के फायदे और जैव-अपशिष्ट को खाद में बदलने की प्रक्रिया समझाई गई।
स्टेशनों पर लगी प्लास्टिक बोतल क्रशर मशीन का उपयोग और महत्व भी यात्रियों को बताया गया। यह मशीनें पर्यावरण को शून्य अपशिष्ट वातावरण बनाए रखने में कारगर साबित हो रही हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य निरीक्षकों ने रेलवे एवं संविदा कर्मचारियों के सहयोग से स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत नारे, पोस्टर और बैनर के जरिए जागरूकता फैलाई। नुक्कड़ नाटक और रैली के माध्यम से भी यात्रियों और आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
वाराणसी मंडल के इस अभिनव प्रयास ने न केवल स्टेशनों पर स्वच्छता का माहौल बनाया बल्कि यात्रियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी जगाया।