भोजपुरी लोकगायिका देवी बनीं ‘सिंगल मदर’, ऋषिकेश एम्स में बच्चे को दिया जन्म
पटना (बिहार): भोजपुरी लोकसंगीत की मशहूर गायिका देवी ने समाज में एक नया उदाहरण पेश किया है। मंगलवार, 9 सितम्बर को उन्होंने ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। इस ख़बर के फैलते ही उनके प्रशंसकों और चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयाँ मिलने लगीं।
देवी ने शादी किए बिना ही मातृत्व का सपना पूरा करने का फैसला लिया। इसके लिए उन्होंने जर्मनी स्थित एक स्पर्म बैंक की मदद से चिकित्सकीय प्रक्रिया द्वारा गर्भधारण किया। इस फैसले में उनके परिवार का भी पूरा सहयोग रहा। बताया जाता है कि सात वर्ष पहले भी उन्होंने कृत्रिम गर्भधारण की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई थी। इस बार उनका यह सपना पूरा हो गया।
देवी की बहन नीती कुमार ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा—“आज मैं मौसी बन गई।” इसके बाद से भोजपुरी जगत से लेकर आम श्रोताओं तक हर ओर से देवी को बधाई संदेश मिल रहे हैं।
गौरतलब है कि देवी भोजपुरी संगीत की उन चुनिंदा गायिकाओं में शुमार हैं जिन्होंने लोकगायन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। वे अपने दमदार स्वर और लोकगीतों की प्रस्तुति के लिए जानी जाती हैं। अब उनके इस साहसिक कदम ने समाज में महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का एक नया संदेश दिया है।
स्थानीय संगीत प्रेमियों का कहना है कि देवी ने यह साबित कर दिया कि महिलाएँ अब अपने फैसले खुद लेने में सक्षम हैं और समाज की परंपरागत सीमाओं से बाहर निकलकर भी अपनी पहचान बना सकती हैं। वहीं उनके चाहने वालों ने कहा कि देवी का यह कदम आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा।