मुख्यमंत्री ने एक क्लिक में पेंशनधारियों के खातों में भेजे 1263.95 करोड़ रुपये, सारण जिला के 4.29 लाख लाभार्थी हुए लाभान्वित
सारण (बिहार): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के 1.13 करोड़ पेंशनधारियों के बैंक खातों में अगस्त माह की पेंशन राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की। इस अवसर पर पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्टिंग के जरिए सभी जिलों में किया गया।
सारण जिले के 4,29,602 लाभार्थियों के खाते में कुल 48.15 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम समाहरणालय सभागार, छपरा में आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी अमन समीर सहित अन्य पदाधिकारी और लगभग 80 पेंशनधारी लाभार्थी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाते ही राशि लाभार्थियों के खातों में पहुंच गई और उनके मोबाइल पर मैसेज भी प्राप्त हुआ। खाते में राशि आने की जानकारी मिलते ही उपस्थित लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। सभी ने पेंशन की राशि 400 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह करने के लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।
सारण जिला में इस योजना के अंतर्गत कई श्रेणियों के पेंशनधारी लाभान्वित हो रहे हैं। इनमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 1,92,909, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 1,29,482, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के 42,928, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के 7,695, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 18,037 और लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 38,551 लाभार्थी शामिल हैं।
कार्यक्रम में मौजूद लाभार्थियों ने कहा कि हर महीने की 10 तारीख को नियमित रूप से पेंशन की राशि उनके खातों में आने लगी है, जिससे उन्हें काफी सुविधा हो रही है।