राजस्व महाअभियान के तहत विशेष शिविर, जमीन संबंधी मामलों का हुआ निपटारा
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के घुरघाट पंचायत भवन में मंगलवार को राजस्व महाअभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान कराया।
शिविर में दाखिल-खारिज, जमाबंदी त्रुटि, परिमार्जन, उत्तराधिकार और अन्य जमीन से जुड़ी समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए गए। मौके पर अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को उनकी जमीन से संबंधित समस्याओं से निजात दिलाना है। उन्होंने कहा कि अब प्रखंड स्तर पर ही लोगों की परेशानियों का निपटारा किया जा रहा है ताकि उन्हें बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।
अंचल अधिकारी ने यह भी बताया कि राजस्व महाअभियान के तहत प्रखंड में डिजिटाइज्ड जमाबंदी में पाई गई त्रुटियों का सुधार किया जा रहा है। साथ ही, जिन जमाबंदियों को अब तक ऑनलाइन नहीं किया गया है, उन्हें भी चिह्नित कर ऑनलाइन कराया जा रहा है। उत्तराधिकार नामांतरण और बंटवारा नामांतरण जैसे मामलों का भी तेजी से समाधान किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि शिविर से उन्हें काफी राहत मिली है। प्रशासन की ओर से चलाई जा रही यह मुहिम जमीन संबंधी विवादों के निपटारे में मील का पत्थर साबित होगी।

