सिसवन प्रखंड में मतदाता सूची अद्यतन का कार्य तेज, स्वच्छता कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी
सिवान (बिहार): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सिसवन प्रखंड में मतदाता सूची के अद्यतन कार्यों में तेजी लाई जा रही है। प्रखंड कार्यालय के निर्देश पर नए मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं और पुरानी सूची में सुधार के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। साथ ही, सभी अभिलेखों को ऑनलाइन डेटा बेस में अपलोड किया जा रहा है ताकि मतदाता सूची समय पर अद्यतन होकर सभी पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इधर, प्रखंड में स्वच्छता पर्यवेक्षक और कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। पर्यवेक्षक नीतेश कुमार राय, आलोक तिवारी, विनोद यादव और मनोज यादव के नेतृत्व में कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर सरकार ठोस कार्रवाई नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
हड़ताल का असर अब धीरे-धीरे क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था और सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन तथा लोहिया स्वच्छता अभियान पर दिखने लगा है। ग्रामीण इलाकों में कचरा उठाव और सफाई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो आंदोलन और उग्र हो सकता है। वहीं, स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि सरकार और कर्मियों के बीच बातचीत से समाधान निकल सकेगा।