सिसवन क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में तीन घायल
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को हुई घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए।
पहली घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर-रसूलपुर मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप घटी, जहां बाइक से गिरकर रसूलपुर निवासी मनीष कुमार, पिता- मदन राम गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पास के एक निजी चिकित्सक के क्लीनिक में ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
वहीं दूसरी घटना में सांप के काटने से दो लोग अचेत हो गए। ग्यासपुर गांव के निसार खान की पत्नी रेहाना खातून और तिलौता गांव निवासी मुनेश्वर सिंह का पुत्र प्रेमचंद सिंह को सर्पदंश हुआ। दोनों को तत्काल सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने निगरानी में रखा है।
तीसरी घटना सिसवन थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई, जहां खेल के मैदान में खेलते समय पीयूष कुमार (8 वर्ष), पिता- रितेश शर्मा गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सिसवन रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार चल रहा है।