नगरा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत नगरा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 09 सितम्बर को नगरा थाना को सूचना प्राप्त हुई थी कि अजीत कुमार (पिता-स्व. शैलेश सिंह कुशवाहा, निवासी- अफौर, थाना-नगरा, जिला-सारण) अपने दो साथियों के साथ अफौर स्थित एक व्यक्ति के घर पहुंचकर गाली-गलौज करने के साथ उस पर देशी कट्टा से फायरिंग की।
सूचना मिलते ही नगरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया। वहीं, घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया।
पुलिस ने वादी के लिखित आवेदन पर नगरा थाना कांड संख्या-118/25 दर्ज किया है। इसमें विभिन्न धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह पूर्व में गरखा थाना कांड संख्या-566/22 में भी नामजद रह चुका है, जिसमें उसके खिलाफ गंभीर धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।
जप्त सामानों में एक देशी कट्टा और एक खोखा शामिल है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।