मिठाई दुकान से चोरों ने चुराई 20 हजार की मिठाई!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): माँझी चट्टी स्थित ओम मिष्ठान भंडार को चोरों ने निशाना बनाते हुए दुकान की खिड़की तोड़कर लगभग 20 हजार रुपये मूल्य की मिठाई चुरा कर चंपत हो गए। दुकानदार ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि चोरी गई मिठाइयों का वजन लगभग 80 किलो था, जिनकी कीमत 20 हजार रुपये के आसपास बताई जा रही है। चोरों ने दुकान के गल्ले में रखे 15 हजार रुपए भी चुरा लिए। घटना की सूचना पर पहुँची मांझी थाना पुलिस ने दुकानदार से पूछताछ की। बताया जाता है कि इससे पहले भी कई बार उक्त मिठाई दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है, जिससे स्थानीय दुकानदारों मैं दहशत व्याप्त है।