अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
छपरा (सारण), 18 सितम्बर 2025
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस को गुरुवार की देर शाम बड़ी सफलता हाथ लगी। मकेर थाना क्षेत्र के दादनपुर स्थित हनुमान मंदिर के बांध के पास से पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मकेर थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मधवल गांव निवासी विवेक कुमार अपने दो साथियों के साथ हथियारबंद होकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही सभी युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर विवेक कुमार को दबोच लिया।
तलाशी के दौरान गिरफ्तार युवक के पास से दो देशी कट्टे (जिसमें एक लोडेड) तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस ने इस संबंध में मकेर थाना कांड संख्या-233/25, दिनांक-17.09.2025, धारा-25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेक कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस टीम में मकेर थानाध्यक्ष समेत कई अधिकारी और जवान शामिल थे।