पिकअप से देशी कट्टा बरामद, एक गिरफ्तार
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस ने भगवानबाजार थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई की। 17 सितम्बर को भगवानबाजार थाना पुलिस टीम श्यामचक रेलवे ओवरब्रिज पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी क्रम में श्यामचक की ओर से आ रहे एक पिकअप वाहन को जांच के लिए रोका गया। वाहन रुकते ही पिकअप के डाला से दो व्यक्ति कूदकर भाग निकले। पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दोनों फरार हो गए। वहीं, वाहन चालक ने भी भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान पिकअप वाहन से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में बताया कि वह अपने दोनों फरार साथियों के साथ पिकअप से घूमकर सुनसान जगहों पर लोगों को कट्टा दिखाकर छिनतई करता था। इस मामले में भगवानबाजार थाना कांड संख्या-529/25, दिनांक 17.09.2025, धारा-25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान उमेश कुमार, पिता – स्व. नवल किशोर राम, निवासी – नैनी, थाना – मुफस्सिल, जिला – सारण के रूप में हुई है। पुलिस ने पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।