रात्रि प्रहरी संघ का एक दिवसीय धरना, मांग पत्र डीएम को सौंपा
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ के बैनर तले जिले के रात्रि प्रहरियों ने शनिवार को जिला समाहरणालय गेट के सामने एक दिवसीय धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान रात्रि प्रहरियों ने अपनी कई प्रमुख मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की।
धरना दे रहे प्रहरियों की मांग थी कि सभी रात्रि प्रहरियों का मानदेय सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जाए। साथ ही उन्हें सुरक्षा के लिए आवश्यक सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जाए। संघ ने यह भी मांग रखी कि रात्रि प्रहरियों की सेवा अवधि 60 वर्ष तक तय की जाए और सभी को बीमा (इंश्योरेंस) की सुविधा मिले।
धरना के उपरांत सभी रात्रि प्रहरियों ने मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई।