माँझी के मेहनती किसानों के जज्बे ने किया कमाल, बेरोजगारी एवम गरीबी को ठेंगा दिखाकर मचाया धमाल!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी नगर पंचायत के मेंहदीगंज गांव के समीप सड़क के किनारे प्रतिदिन सुबह नियमित रूप से लगने वाली सब्जी मंडी में मौसमी सब्जी बेंच कर पांच सौ परिवारों की जिंदगी में हरियाली बिखेर रहे हैं मांझी के परिश्रमी किसान।
मांझी के दक्षिण टोला, मियाँपट्टी, मेंहदीगंज, फतेहपुर, डुमरी तथा घोरहट आदि गांव के किसानों द्वारा सरयु की रेत पर अथवा आसपास के खेतों में उगाई गई सब्जियों को खरीदने के लिए सारण जिले के अलावा सिवान और यूपी के बलिया से भी छोटे मोटे दुकानदार अथवा ठेला वाले इस बाजार पर हरी सब्जियों की खरीददारी करने आते हैं। सब्जी बेचने बाजार में पहुंचे कई किसानों ने बताया कि वे लोग सरयु नदी के दियारे में बड़े पैमाने पर परवल, खीरा, ककड़ी, तरबूज, लौकी, नेनुआ, कुनरी, साग, शकरकंद, भिंडी, तरोइ आदि का उत्पादन करके बेरोजगार व मुरझाई जिंदगी में अपने परिवार के चेहरे पर मुस्कान व हरियाली बिखेर रहे हैं।