रहस्यमय ढंग से लापता शिक्षक की साइकिल सरयू नदी से बरामद, हत्या की आशंका
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड क्षेत्र में पांच दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता निजी शिक्षक कमल चौधरी की साइकिल शनिवार को ड्यूमाईगढ़ स्थित गरया टोला सलुइस गेट के पास सरयू नदी से बरामद की गई। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
मृतक शिक्षक के भाई बबन चौधरी ने आशंका जताई है कि उनके भाई की हत्या कर शव को सरयू नदी में बहा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पांच सितंबर को शिक्षक बीच रास्ते से लापता हो गए थे। इस संबंध में शुक्रवार को गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशीष कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और लगातार पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा, पूर्व जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह समाज और राजू गुप्ता, साथ ही जदयू नेता निरंजन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।