दुर्गापूजा पर विशेष व्यवस्था: जिलाधिकारी ने की बैठक, सुरक्षा व शांति बनाए रखने के दिए निर्देश
सारण (बिहार): दुर्गापूजा को लेकर जिले में शांति एवं सामान्य विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष जिले में लगभग 1100 प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी जुलूसों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा और सार्वजनिक आयोजनों में डीजे संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि इस आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाएगी। किसी भी तरह का आपत्तिजनक या अफवाह फैलाने वाला पोस्ट सामने आने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही प्रतिमा विसर्जन मार्गों पर बिजली के तारों को दुरुस्त कराने का निर्देश भी दिया गया।
बैठक में तय हुआ कि विधि-व्यवस्था की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का भी उपयोग किया जाएगा। सभी पूजा पंडालों का सेफ्टी ऑडिट भवन प्रमंडल, बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग के अभियंता संयुक्त रूप से करेंगे। साथ ही महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और पूजा समितियों को भी अपनी ओर से सीसीटीवी लगाने के लिए कहा गया है।
जिले के प्रमुख विसर्जन घाटों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति रहेगी ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। जिलाधिकारी ने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई तेज करने का भी निर्देश दिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे।