सिसवन में जमीन व आपसी विवाद में दो जगह मारपीट, छह घायल
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव में शनिवार को आपसी जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में हीरालाल चौरसिया, उसका पुत्र मुन्द्रिका प्रसाद, योगेंद्र चौरसिया, उसका पुत्र मोहित चौरसिया और राजा चौरसिया शामिल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया।
इधर, चैनपुर थाना क्षेत्र के ही नगई गांव में आपसी विवाद के दौरान मारपीट की दूसरी घटना सामने आई। इसमें एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान विद्यानंद भारती की पत्नी मालती देवी के रूप में हुई है। उन्हें भी इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस दोनों घटनाओं की जांच में जुटी हुई है।