रघुनाथपुर और सिसवन अंचल कार्यालय में जनता दरबार, जमीन विवादों का हुआ निपटारा
सिवान (बिहार): जमीन संबंधी विवादों के निपटारे के लिए शनिवार को रघुनाथपुर और सिसवन अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। रघुनाथपुर में आयोजित जनता दरबार में अधिकारियों ने जमीन विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई की और आपसी सहमति से समस्याओं का समाधान निकाला। बड़ी संख्या में ग्रामीण इस दौरान उपस्थित रहे और अपनी समस्याएं लेकर अधिकारियों के समक्ष पहुँचे।
इसी तरह सिसवन अंचल कार्यालय में भी जनता दरबार आयोजित किया गया, जहाँ जमीन से जुड़े दो मामलों में दोनों पक्षों को सुनने के बाद आपसी समझौते से निपटारा किया गया। अधिकारियों की पहल पर हुए इस शांतिपूर्ण समाधान से दोनों पक्ष संतुष्ट दिखे।
जनता दरबार में पहुँचे लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से उन्हें राहत मिल रही है और लंबे समय से चले आ रहे विवादों का स्थायी समाधान निकल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जनता दरबार का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को शीघ्र और आपसी सहमति से सुलझाना है, ताकि क्षेत्र में शांति और सौहार्द कायम रहे।