राजस्व महा अभियान के तहत शिविर में पाँच सौ आवेदन हुए प्राप्त
सिवान (बिहार): सिसवन पंचायत में राजस्व महा अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याओं का समाधान कराया। इस दौरान लगभग पाँच सौ ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। राजस्व विभाग की टीम ने जमाबंदी त्रुटि सुधार, दाखिल-खारिज और नामांतरण जैसे राजस्व संबंधी मामलों का निपटारा किया।
शिविर में सुबह से ही ग्रामीण अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुँचते रहे और संबंधित आवेदन जमा करते रहे। विभागीय अधिकारियों और कर्मियों ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लिया और आवश्यक कार्रवाई करते हुए कई मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि राजस्व महा अभियान के तहत ऐसे शिविरों का आयोजन होने से उन्हें अपने पुराने लंबित मामलों को सुलझाने में काफी सुविधा मिली है। उन्होंने प्रशासन से उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएं ताकि लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।