अरानडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बरसात का पानी घुसा, मरीजों को भारी परेशानी
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के अरानडा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बरसात का पानी घुस जाने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। लगातार बारिश के बाद केंद्र परिसर में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पानी भर जाने के कारण न केवल इलाज की प्रक्रिया बाधित हुई है, बल्कि दवाइयों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी असर पड़ा है। मरीजों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बरसात में यही हाल होता है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द जलनिकासी की व्यवस्था करने और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग की है।