स्वच्छ भारत मिशन के तहत वाराणसी मंडल में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित
वाराणसी (उत्तर प्रदेश): स्वच्छोत्सव थीम के साथ 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को वाराणसी मंडल में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस क्रम में 20 सितम्बर को मंडल अधिकारी क्लब के बैडमिंटन कोर्ट पर मंडलीय अधिकारियों की बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती वाणी जैन एवं कार्यकारिणी सदस्याओं ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन, मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती वाणी जैन, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) श्री राजेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री अजय सिंह सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण, महिला कल्याण संगठन की सदस्याएँ एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में महिला एकल, महिला युगल, पुरुष एकल और पुरुष युगल मुकाबले खेले गए। महिला वर्ग में श्रीमती वाणी जैन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एकल और युगल दोनों में विजय हासिल की। पुरुष एकल में अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) श्री राजेश कुमार सिंह और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह विजयी रहे। वहीं पुरुष युगल में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बालेन्द्र पाल की जोड़ी ने जीत दर्ज की।
इसी क्रम में वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर भी स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। रेलवे कर्मचारियों, स्वास्थ्य निरीक्षकों और संविदा कर्मियों ने मिलकर स्टेशनों पर “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत”, “स्वच्छता ही सेवा”, और “स्वच्छता ही बेहतर भविष्य का रास्ता” जैसे नारों के साथ जन-जागरूकता अभियान चलाया। इन आयोजनों का उद्देश्य यात्रियों और नागरिकों के बीच स्वच्छता के महत्व का व्यापक प्रचार-प्रसार करना रहा।