जमीन हड़पने के प्रयास में 90 वर्षीय महिला से मारपीट, अस्पताल में चल रहा इलाज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: सालमारी थाना क्षेत्र के बनीगट्टा जयप्रकाश नगर गांव में 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता की पहचान गांव की निवासी बेचनी देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उनके छोटे देवर का लड़का उन्हें जबरन जमीन अपने नाम लिखवाने का दबाव बना रहा था और इसी क्रम में उनके साथ मारपीट की गई।
जानकारी के अनुसार, बेचनी देवी कुछ दिनों से बैलथर में अपने बेटे के पास रह रही थीं। हाल ही में जब वह पेंशन लेने के लिए सालमारी स्थित अपने गांव आईं, तो उनके भतीजे को इसकी भनक लगी। आरोप है कि उसने उन्हें जबरन अपने घर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया और सादे स्टाम्प पेपर पर अंगूठा लगाने के लिए दबाव बनाने लगा। बुजुर्ग महिला के इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गई, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अंगूठा नहीं लगाया।
घटना की जानकारी जब उनके परिजनों को मिली तो वे उन्हें सालमारी थाना लेकर पहुंचे। पुलिस ने पीड़िता का आवेदन लिया और उन्हें इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है। बुजुर्ग महिला ने कानून-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।