मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया 2920 करोड़ रूपये छात्रों के खातों में हस्तांतरित, शिक्षा में गुणवत्ता और पहुँच सुधारने के लिए 331 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
पटना (बिहार): माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में शिक्षा विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 49,09,336 लाभार्थियों के खातों में कुल 2920 करोड़ रूपये डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे हस्तांतरित किए। इस पहल से सरकार ने सुनिश्चित किया कि विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे विद्यार्थियों तक पहुंचे।
इस राशि के अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट उतीर्ण) प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना, कन्या उत्थान योजना जैसी अनेक शैक्षिक योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से प्रदान किया गया।
साथ ही, मुख्यमंत्री ने 958.79 करोड़ रूपये की लागत से शिक्षा विभाग की आधारभूत संरचनाओं से संबंधित 331 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इन योजनाओं के माध्यम से विद्यालय भवन, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कंप्यूटर कक्ष, छात्रावास, शौचालय और पेयजल जैसी सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता और पहुँच में अभूतपूर्व सुधार सुनिश्चित करना है।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, सम्राट चौधरी और सुनील कुमार समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।