राजस्व महाअभियान, जमाबंदी सुधार को लेकर उमड़ी भीड़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तत्वावधान में बुधवार को दाउदपुर पंचायत भवन में राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे, जिससे शुरुआती चरण में भारी भीड़ और तेज धूप के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया।
शिविर में जमीन की जमाबंदी सुधार से संबंधित बड़ी संख्या में प्रपत्र जमा किए गए। लोग उत्तराधिकारी का नाम जोड़ने, जमीन के बंटवारे और प्रपत्र जमा करने की प्रक्रिया जैसी जानकारियों के लिए विभागीय कर्मियों से बार-बार पूछताछ करते दिखे। कई ग्रामीण आवश्यक कागजात खोजने में भी परेशान नजर आए।
मुखिया अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि महाअभियान के तहत अब तक करीब 60 से 70 प्रतिशत लोगों को आवश्यक कागजात उपलब्ध कराए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में जमीन के कई हिस्सेदार होते हैं, वहां अक्सर एक ही व्यक्ति कागज उठा लेता है, जिससे अन्य लोगों को असुविधा होती है।
शिविर में राज्य कर्मचारी पिंटू कुमार गुप्ता, सत्यदेव यादव, मुन्ना कुमार, रजनीश कुमार (राजस्व कर्मचारी), आयुष कुमार (अमीन), बालगोपाल मिश्रा, खुशीद आलम (बीएलई) और हरितेश कुमार (बीएलई) सहित कई अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस तरह के शिविर को लाभकारी बताते हुए उम्मीद जताई कि अभियान से भूमि विवादों के समाधान में तेजी आएगी।