20 लीटर देसी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को विशेष अभियान चलाकर 20 लीटर देसी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन पूर्व पटी गांव निवासी मोहन बैठा के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष विजय रंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस टीम ने रामगढ़ गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जांच के दौरान आरोपी को पकड़ लिया गया और उसके पास से 20 लीटर देसी शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया गया। इस कार्रवाई से इलाके के शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई करती रहेगी।