राजस्व महाअभियान शिविर: बड़ी संख्या में लोगों की समस्याओं का समाधान
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर में बुधवार को राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपने राजस्व संबंधी मामलों का निपटारा कराया।
शिविर में सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनके समाधान की व्यवस्था की। शिविर में दाखिल-खारिज, जमाबंदी त्रुटि सुधार सहित कई राजस्व मामलों का निपटारा किया गया। साथ ही ग्रामीणों को राजस्व संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।
अंचलाधिकारी ने बताया कि इस तरह के शिविरों से लोगों को सुविधा मिल रही है और उन्हें सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने से राहत मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि राजस्व संबंधी योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंचे। इसके लिए लगातार इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने शिविर को उपयोगी बताया और कहा कि इससे उनका समय बचा और काम आसानी से पूरे हो गए। अंचलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि राजस्व महाअभियान के तहत आगे भी शिविर आयोजित किए जाएंगे।