मांगों के समर्थन में कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम
सिवान (बिहार): विभिन्न मांगों के समर्थन में सिसवन प्रखंड कार्यालय में तैनात कार्यपालक सहायकों ने बुधवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। इस दौरान कार्यपालक सहायकों ने सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की।
कृषि कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक वरूण कुमार रजक ने बताया कि कार्यपालक सहायकों की प्रमुख मांगों में नियुक्ति की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक से इंटरमीडिएट करने, ईपीएफ का अच्छादन नियुक्ति के समय से लागू करने, हटाए गए कार्यपालकों की बहाली, सेवाकाल के दौरान मृत्यु होने पर एकमुश्त भुगतान और सेवा अभिलेख को राज्य कर्मी का दर्जा देने जैसी बातें शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ लंबे समय से ईपीएफ, सेवा सुरक्षा और दुर्घटना की स्थिति में बीमा का प्रावधान करने की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार इन पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इसी को लेकर संघ के आह्वान पर प्रखंड स्तर के सभी कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया।
कार्यपालक सहायकों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर मुन्ना यादव, रंजीत कुमार, श्यामबहादुर राम, अमरजीत कुमार, करण सिंह, भोला महतो और चंद्र प्रकाश समेत अन्य कार्यपालक सहायक मौजूद रहे।