आपदा से बचाव को लेकर बैठक, जागरूक हुए लोग
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड मुख्यालय के सरयू नदी घाट के समीप बुधवार को आपदा से बचाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने की। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और आपदा से निपटने के उपायों की जानकारी प्राप्त की।
अंचल अधिकारी ने कहा कि बाढ़, आग, भूकंप जैसी आपदाओं के समय घबराने की बजाय सावधानी और समझदारी से काम लेना जरूरी है। उन्होंने विस्तार से बताया कि आपदा के समय लोगों को क्या करना चाहिए और किन बातों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ लोगों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है।
बैठक के दौरान लोगों को आपदा से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। ग्रामीणों ने भी इस पहल को सराहा और कहा कि ऐसी बैठकों से जागरूकता बढ़ती है तथा संकट के समय संभलकर काम करने की समझ मिलती है।