जन सुराज से मुन्ना सिंह भवानी ने किया माँझी सीट फतह करने का दावा!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: जन सुराज पार्टी के नेता एवं मांझी विधानसभा क्षेत्र से संभावित प्रत्याशी मुन्ना सिंह भवानी ने दावा किया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वे जन सुराज के टिकट पर मांझी की सीट आसानी से जीत लेंगे।
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने 15 वर्षों के जंगलराज और 20 वर्षों तक सुशासन के नाम पर नीतीश कुमार के कुशासन का दर्द झेला है। ऐसे में अब लोग बदलाव चाहते हैं और जन सुराज की नीतियों से प्रभावित होकर मांझी समेत पूरे प्रदेश में पार्टी को समर्थन देने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि जातीय राजनीति और उन्माद फैलाकर अपनी राजनीति चमकाने वाले नेताओं को इस बार जनता सबक सिखाने का मन बना चुकी है। अपने ढाई वर्षों के व्यापक जनसंपर्क अभियान का उल्लेख करते हुए मुन्ना सिंह भवानी ने कहा कि उनके निरंतर प्रयास ने उन्हें मांझी की जनता के बीच मजबूत आधार दिया है और अन्य संभावित प्रत्याशी उनसे कोसों पीछे छूट गए हैं।