जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक, उर्वरक उपलब्धता और नहरों की स्थिति पर जोर
सारण (बिहार): जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कृषि कार्यों को सुचारु बनाने और किसानों को किसी भी तरह की कठिनाई से बचाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक में डीएम ने कहा कि उर्वरक की उपलब्धता निर्धारित दर पर हर हाल में सुनिश्चित होनी चाहिए। इस संबंध में किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी और दोषी पर कड़ी कार्रवाई होगी।
बैठक में पिछली बैठक में उर्वरक दुकानों की जांच व छापामारी को लेकर दिए गए निर्देशों की स्थिति की समीक्षा की गई। इस दौरान अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों द्वारा स्पष्ट जानकारी नहीं दिए जाने पर डीएम ने स्पष्टीकरण मांगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में धान रोपनी का शत-प्रतिशत आच्छादन पूरा कर लिया गया है। वहीं नहरों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि नहरों में टेल एंड तक पानी पहुंचना सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को सिंचाई में कोई परेशानी न हो। यदि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
बैठक में सभी नहर प्रमंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की गई। डीएम ने निर्देश दिया कि नहरों के तटबंध को क्षति पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।