पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब बरामद, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार!
सिवान (बिहार): अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। सिसवन थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कचनार गांव के समीप से 41 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। हालांकि, इस दौरान शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस कार्रवाई से इलाके के शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
वहीं, हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना पुलिस ने भी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जप्त किया है। इस दौरान हसनपुरा पासी टोला निवासी अजय कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से अवैध शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।