सिसवन में जीविका निधि का लाइव प्रसारण, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन
सिवान (बिहार): देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जीविका निधि का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस मौके पर सिसवन प्रखंड में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जीविका संकुल संघ और जीविका ग्राम संगठनों में किया गया, जहां बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रखंड सभागार सिसवन में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ राजेश कुमार और जीविका सिसवन के प्रखंड परियोजना प्रबंधक संदीप कुमार सिंह समेत जीविका के अन्य कर्मी मौजूद रहे। बीडीओ राजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जीविका निधि से दीदियों को आर्थिक मजबूती मिलेगी और वे आत्मनिर्भर बनकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सक्षम होंगी। इस पहल को ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ाने की महत्वपूर्ण कड़ी बताया गया।