मतदाता जागरूकता रैली में जीविका दीदियों ने दिया संदेश
सिवान (बिहार): विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सिसवन प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जीविका दीदियों ने मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए रैली निकालकर लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का एक-एक वोट लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने विशेषकर महिलाओं से अपील की कि वे न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि अपने परिवार और समाज के अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
वहीं, बीपीएम संदीप कुमार ने इसे लोकतंत्र को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम बताया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जीविका दीदियां मौजूद रहीं।