गंगा किनारे नई सैर: पटना में शुरू हुई डबल डेकर बस सेवा, 15 किमी तक मिलेगा पर्यटन का नया अनुभव
पटना (बिहार): अब राजधानी पटना के लोग और यहां आने वाले पर्यटक गंगा किनारे एक नए अंदाज़ में सैर कर पाएंगे। पर्यटन विभाग ने जेपी गंगा पथ पर पर्यटकों के लिए डबल डेकर बस सेवा शुरू की है। यह विशेष बस करीब 15 किलोमीटर की यात्रा कराएगी, जिसमें पर्यटन घाट से लेकर कंगन घाट तक का खूबसूरत सफर शामिल है।
इस बस यात्रा के दौरान पर्यटकों को गांधी घाट, सभ्यता द्वार और कंगन घाट जैसे प्रमुख स्थलों के दर्शन का अवसर मिलेगा। बस में कुल 40 सीटें हैं, जिनमें 20 सीटें ऊपर खुले हिस्से में बनाई गई हैं ताकि यात्री गंगा की ठंडी हवा और प्राकृतिक नजारों का आनंद उठा सकें। वहीं नीचे का हिस्सा पूरी तरह वातानुकूलित (AC) है।
पर्यटकों की सुविधा के लिए बस में एक गाइड भी मौजूद रहेगा, जो पटना के इतिहास और पर्यटन स्थलों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करेगा। किराया भी किफायती रखा गया है—एक तरफ की यात्रा के लिए मात्र ₹50 प्रति व्यक्ति और पूरे राउंड ट्रिप (दीघा रोटरी से कंगन घाट और वापस) के लिए ₹100 प्रति व्यक्ति।
इस पहल से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि गंगा पथ पर सैर का अनुभव भी और यादगार बन जाएगा।