तेजस्वी यादव ने मरीन ड्राइव पर युवाओं संग लगाए ठुमके! वीडियो हुआ वायरल!
बोले– नए बिहार के निर्माण को तैयार युवा ही असली ताकत
पटना (बिहार): नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक अलग ही अंदाज रविवार की देर रात राजधानी के मरीन ड्राइव पर देखने को मिला। वोटर अधिकार यात्रा की थकान मिटाने निकले तेजस्वी अपनी बहन और भांजी संग टहल रहे थे, तभी सड़क पर रील्स बना रहे कुछ युवाओं ने उन्हें पहचान लिया और घेरकर ठुमके लगाने का आग्रह कर दिया। तेजस्वी ने भी सहजता और मुस्कुराते हुए उनका आग्रह मान लिया और युवाओं के साथ कदम मिलाए। यह नजारा कैमरे में कैद हो गया और कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
तेजस्वी यादव ने मौके पर कहा कि उमस, गर्मी और बारिश के बीच 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा का समापन हो चुका है। यात्रा के बाद सिंगापुर से आए भांजे के आग्रह पर वे मरीन ड्राइव घूमने आए थे। रास्ते में गाना गा रहे और रील्स बना रहे युवाओं का उत्साह देखकर वे भी उनके बीच उतर आए। युवाओं के आग्रह पर उन्होंने कुछ पल उनके साथ बिताए और माहौल खुशगवार बना दिया।
उन्होंने कहा कि आज के युवा ही असली शक्ति हैं। जाति-धर्म और संकीर्णताओं से ऊपर उठकर बिहार के युवाओं के सपनों, उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बदलाव जरूरी है। सहजता, सरलता और सुगमता के साथ युवाओं के साथ कदमताल कर नए बिहार का निर्माण करना ही हमारा संकल्प है।