स्टेट बैंक ने आयोजित किया संतृप्ति शिविर, लाभुकों को मिला योजनाओं का लाभ
सारण (बिहार): भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मंगलवार को मांझी प्रखंड के मुबारकपुर पंचायत में संतृप्ति शिविर का विशेष आयोजन किया गया। शिविर में बैंक की ओर से दाउदपुर निवासी मालती देवी को उनके पति की मृत्यु के उपरांत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। यह चेक स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर (एफ.आई.) सी.एस.ए. गुप्ता के निर्देश पर प्रदान किया गया।
ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक धर्मेंद्र सिंह समाज ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य लाभुक सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से लोगों को विभिन्न वित्तीय समावेशन योजनाओं और बैंकिंग सेवाओं की जानकारी दी जा रही है, ताकि भविष्य में ग्रामीण इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
शिविर में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत नए खाते खोलने, बुनियादी बचत खाते उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के नामांकन की सुविधा दी गई। इसके अलावा केवाईसी का पुनः सत्यापन और निष्क्रिय खातों का पुनः सक्रियण भी किया गया।
इस अवसर पर जिला कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमार सिंह, रोहित कुमार, रजनीश सिंह, धीरज सिंह, मुन्ना सिंह, संजय सिंह सहित आसपास के बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।