सिसवन पुलिस की बड़ी सफलता: अपहृत नाबालिग लड़की सकुशल बरामद
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तेज कार्रवाई करते हुए अपहरण मामले में बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने कांड संख्या 275/25 के तहत दर्ज अपहरण प्रकरण में कार्रवाई करते हुए अपहृत नाबालिग लड़की को सिसवन बाजार से सकुशल बरामद कर लिया।
थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर लड़की को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल लड़की को परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और अपहरण में शामिल आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।