शराब पीकर हंगामा करने वाला युवक गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने शराबबंदी कानून को लागू कराने की दिशा में कार्रवाई करते हुए भागर गांव से एक युवक को शराब पीने और हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवक की पहचान भागर गांव निवासी पंकज कुमार साह के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह शराब के नशे में हंगामा कर रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे सीवान न्यायालय भेज दिया गया।