राशन कार्ड कैंप में अव्यवस्था, अवैध वसूली से ग्रामीणों में आक्रोश
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के मांझी प्रखंड के गोबरही पंचायत अंतर्गत साधपुर गांव के सरकारी भवन में शनिवार को आयोजित राशन कार्ड कैंप में भारी अव्यवस्था और अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। सरकारी गैजेट के निर्देश पर आयोजित इस कैंप में ग्रामीणों की लंबी कतारें लगीं, लेकिन खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, मांझी द्वारा ग्रामीणों को पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी।
पूर्व प्रमुख ने जताया आक्रोश
क्षेत्र भ्रमण के दौरान पहुंचे मांझी प्रखंड के पूर्व प्रमुख रामा किशुन सिंह कैंप की व्यवस्था देखकर भड़क उठे। उन्होंने आरोप लगाया कि कैंप केवल “खाना पूर्ति” के लिए लगाया गया था। पूर्व से ग्रामीणों को कोई सूचना नहीं दी गई और मौके पर अवैध वसूली की जा रही थी। उन्होंने बताया कि मौजूद एक युवक नाम पूछते ही वहां से भाग खड़ा हुआ।
महिलाओं ने भी लगाए गंभीर आरोप
कैंप में पहुंची दर्जनों महिलाओं ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राशन कार्ड बनाने के नाम पर अवैध पैसे की मांग की जा रही है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश और नाराजगी है।
जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग
पूर्व प्रमुख रामा किशुन सिंह ने सारण जिला समाहर्ता से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही और वसूली गरीबों के साथ अन्याय है और तत्काल कार्रवाई जरूरी है।
मौके पर मौजूद लोग
इस दौरान कैंप में गुडू सिंह, पृथ्वी नाथ सिंह उर्फ अल्गू सिंह, दीना नाथ सिंह, ममिता देवी, हंस नाथ सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।