दुर्गा पूजा को लेकर एमएच नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, प्रशासन ने सौहार्द बनाए रखने की अपील की
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के MH Nagar Thana परिसर में आगामी Durga Puja 2025 को लेकर Shanti Samiti Meeting आयोजित की गई। इस बैठक में थाना अध्यक्ष और हसनपुरा अंचल अधिकारी (CO) मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहार के दौरान शांति (Peace) और सौहार्द (Harmony) बनाए रखना था।
बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों से अधिकारियों ने संवाद किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दुर्गा पूजा समितियां प्रशासन द्वारा तय नियमों और शर्तों का पालन करेंगी। पूजा पंडालों और जुलूसों में किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि पर प्रशासन सख्ती से नजर रखेगा।
प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
थाना अध्यक्ष ने बताया कि Durga Puja 2025 के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम पूरी तरह सतर्क रहेगी। पूजा समितियों को निर्देश दिया गया कि वे समय पर प्रतिमा विसर्जन करें और ध्वनि प्रदूषण से संबंधित नियमों का पालन करें।
लोगों से अपील
हसनपुरा अंचल अधिकारी ने लोगों से अपील की कि वे त्योहार को शांतिपूर्ण (Peaceful) और सौहार्दपूर्ण (Harmonious) तरीके से मनाएं और प्रशासन को पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि सभी धर्म और समुदाय की एकजुटता से ही दुर्गा पूजा का उत्सव सफल और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सकता है।