चैनपुर पहुंचे तेजस्वी यादव, कहा— सत्ता संरक्षण में हो रहा है अपराध
सिवान (बिहार): बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को चैनपुर बाजार में अपराधों को लेकर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूरे सूबे में सत्ता के संरक्षण में अपराध फल-फूल रहा है। शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो, जिस दिन सूबे में 200 राउंड गोलीबारी न होती हो। अपराधियों को पुलिस-प्रशासन से कोई भय नहीं रह गया है।
तेजस्वी यादव हाल ही में अपराधियों की गोली का शिकार बने लाली यादव के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें हर हाल में न्याय मिलेगा। इसके लिए उन्होंने सीवान एसपी से बात की है और एसपी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।
नामजद आरोपियों में एक राजनीतिक दल के नेताओं का नाम आने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराधियों की कोई पार्टी नहीं होती, दोषियों को हर हाल में सजा मिलेगी। वहीं, लाली यादव की पत्नी को विधानसभा चुनाव का टिकट दिए जाने की संभावना पर उन्होंने कहा कि इस विषय पर निर्णय बाद में होगा।
तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर से मेंहदार पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से चैनपुर बाजार स्थित लाली यादव के घर पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और पत्नी व बेटों से बातचीत की। उनके साथ अब्दुल बारी सिद्दीकी, ओसामा शहाब और सुभाष कुमार शाही उर्फ मुन्ना शाही सहित कई नेता मौजूद रहे।
तेजस्वी यादव के आगमन पर चैनपुर में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी और माहौल चुनावी सभा जैसा हो गया।